रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा नदी के 5 किलोमीटर के दायरे में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। उसके बाद भी शराब माफियाओ ने नर्मदापुरम में जिसे कमाई का एक बड़ा जरिया बना लिया है । और अब गली-गली शराब बेची जा रही है । सब्जी मंडी, चौक चौराहे की गुमटीओ में भी शराब बिक्री करते आबकारी विभाग के द्वारा पकड़ाई हैं जो यह साबित करती है कि नर्मदापुरम में मुख्यमंत्री के 5 किलोमीटर दायरे में शराब बिकने पर प्रतिबंध की कारवाई केवल कागजों में ही दिखाई दे रही है। अब आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं कि वह इन शराब माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है जो शराब माफिया पर आबकारी विभाग को कारवाई करना चाहिए वह काम पुलिस करती नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह.के निर्देशन में अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी पराग सैनी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई विक्रम रजक के नेतृत्व में आज कोतवाली पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में बस स्टैंड से मुखबिर की सूचना पर एक युवक पर अवैध शराब परिवहन की कार्यवाही की गई है । आपको बता दें कि पूर्व में भी इस क्षेत्र से निरंतर बड़ी मात्रा मे शराब का अवैध जखीरा पकड़ाया है। परंतु आज तक सप्लाई करने वालों के चेहरे बेनकाब नहीं हो सके हैं यही कारण है कि इस क्षेत्र में शराब माफिया अपने गुरगो के माध्यम से निरंतर अवैध शराब की तस्करी करवा रहे हैं। वही इन शराब माफिया को शराब मुक्त करने के प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों का भी अब कोई डर नहीं रहा है? बस स्टैंड पर उक्त कारवाई में आज कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा अवैध देसी शराब का परिवहन करते हुए आरोपी युवक नरेश केवट पिता स्वर्गीय पन्ना लाल केवट उम्र 27 वर्ष निवासी पीली खंती मीनाक्षी चौक नर्मदापुरम को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। रविवार 17 अप्रैल को कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक बस स्टैंड पर भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर कहीं जाने के लिए खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर नरेश केवट नामक युवक को भारी मात्रा में अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया, जांच में उक्त शराब की मात्रा 54 लीटर पाई गई। जिसकी कीमत करीब ₹18000 है। उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
कारवाई में मुख्य भूमिका रही –
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विक्रम रजक के साथ उप निरीक्षक प्रवीण यादव, आरक्षक संदीप जोशी, आरक्षक संगीत शर्मा, आरक्षक लोकेश जाट की मुख्य भूमिका रही है।