रहटगांव
पंचायत के अंदर आने वाले वार्ड क्रमांक 14 मैं विगत कई दिनों से नल जल योजना के गड्ढे खुले पड़े हुए ग्रामीणों के द्वारा कई बार इसकी शिकायत पंचायत में की गई है सरपंच सचिव को मौके पर दिखा भी दिया है पर अभी तक चेंबर बंद नहीं हुआ वार्ड पार्षद मुकेश गौर पंछी के द्वारा इसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ को भी की गई है उनके द्वारा बताया गया कि अगर 19 तारीख तक चेंबर को बंद नहीं किया गया तो मैं माननीय शिवराज सिंह चौहान से इसकी लिखित शिकायत करूंगा ठेकेदार के द्वारा इतना घटिया माल लगाया गया कि जैसे ही चेंबर के ऊपर लोड आता है वह टूट जाते हैं कहीं ना कहीं इसमें काफी भ्रष्टाचार हुआ है जब यह काम चल रहे थे उस समय भी पंचायत इस और अगर ध्यान दे देती तो आज चेंबर बार-बार टूटते नहीं आए दिन इस तरह की समस्याएं वार्ड में हो रही है। ग्राम पंचायत रहटगांव में सरपंच महोदया बिल्कुल भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। क्योंकि इस पंचायत में महिला सरपंच है तथा पंचायत का सभी कार्य सरपंच पति ही देखते हैं ।ग्रामीणों द्वारा सरपंच पति को भी इस बात से अवगत कराया गया परंतु वह भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लगता है सभी को पंचायत के इस कार में कोई दिलचस्पी नही है।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट