लापरवाही पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र शाहपुर श्री राधेश्याम भास्कर निलंबित
रिपोर्टर सीमा कैथवास
शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र शाहपुर जिला बैतूल श्री राधेश्याम भास्कर को नर्मदापुरम कमिश्नर श्री श्रीमन् शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जारी आदेश के अनुसार श्री भास्कर जिनका मूल पद व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाढर हैं। जो माह सितंबर 2022 से प्रतिनियुक्ति पर जनपद शिक्षा केंद्र शाहपुर में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के पद पर पदस्थ हैं।
श्री भास्कर द्वारा वार्षिक कार्य योजना 2023 24 को तैयार करने में अनावश्यक विलंब करना , वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभागीय जानकारी मांगे जाने पर समय पर जानकारी प्रस्तुत ना करना,एम शिक्षा मित्र एप पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत कम पाया जाने पर जारी स्पष्टीकरण का उत्तर गैरजिम्मेदारी से देना, विभागीय बैठकों की जानकारी निर्धारित एजेंडे के अनुसार प्रस्तुत नहीं करना तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने आदि कारणों से श्री भास्कर को समय-समय पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे जिनका उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। जिस पर कमिश्नर श्री शुक्ला ने शासकीय कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र शाहपुर श्री भास्कर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
निलंबन अवधि में श्री भास्कर का मुख्यालय सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग बैतूल नियत रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।