जल ही जीवन है , आज श्री महामाया स्टुडियो साधना प्रेस के पास लक्ष्मीपुरा वार्ड वैशाख माह में बढ़ती हुई तपन में यहां वहां आजा रहें राहगीरों के लिए ठंडा पानी पीने के लिए मंटके रखें राहगीरों की प्यास बुझाई , लोगों ने सराहनीय कार्य और पुण्य का कार्य बताया सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर कोरी फोटोग्राफर ने कहा कि हर बर्ष की तरह इस वर्ष भी पंक्षीओ के लिए पानी पीने के लिए सकोरे का वितरण किया और भोजन में दाने की विवस्था की सभी लोगों से अपील की है कि आप भी अपने घर ,पेड़ ,बालकनी ,छत, आदि स्थानों पर पंक्षीओ के लिए दाना पानी की विवस्था करने में मदद, सहयोग करे।, बेजुबान पक्षियों की मदद सच्ची सेवा है। मोके पर समाजसेवी रामेश्वर कोरी फोटोग्राफर राजेश जैन फुसकेले अजय सोनकर शैलेन्द्र पटेल ओमप्रकाश यादव सुनील केशरवानी राजकुमारी पवार अनुश्री सोनी भगवानदास रेकवार बाबूलाल रजक कालुराम मासाव अनिकेत आकाश सत्यम मन्नु गौरव