कटनी छात्रावासी बालिकाओं में पढ़ने की रुचि जगाने और भाषा ज्ञान बढ़ाने के लिए जहां एक ओर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा छात्रावासों में पुस्तकालय स्थापित किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छात्रावासी बालिकाओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराकर उन्हें वांछित सुविधाएं प्रदान कराई जा रही हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्री प्रसाद ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास हरदुआ में छात्राओं की मांग पर डाइनिंग टेबल और आलमारी की व्यवस्था कराई गई। जबकि निर्बाध रूप से उन्हें पेयजल उपलब्ध होता रहे, इस हेतु पेयजल सप्लाई का ड्यूल सिस्टम कलेक्टर के निर्देश पर पहले ही छात्रावास में स्थापित हो चुका है।
छात्राओं और स्टाफ ने की थी मांग
उल्लेखनीय है कि विगत 2 फरवरी को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा भ्रमण कार्यक्रम दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास हरदुआ का निरीक्षण किया गया था। जहां कलेक्टर श्री प्रसाद ने पाया था कि छोटी आलमारियां न होने से लाइब्रेरी में पुस्तकों का संधारण सही तरह से नहीं हो पा रहा। इस दौरान छात्राओं और स्टाफ ने उनसे आलमारी की मांग की थी। साथ ही बालिकाओं में पढ़ने की रुचि जगाने कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उन्हें कहानियां सुनाई गई थी। जिसके बाद कलेक्टर द्वारा उनसे छात्रावास से संबंधित परेशानियों और सुविधाओं के संबंध में पूछा, तो बालिकाओं ने डाइनिंग टेबल और हैंडपंप की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने उनकी मांगे जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया था।
कलेक्टर ने पूरा किया वादा, छात्राओं ने कहा थैंक यू सर
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र द्वारा हरदुआ बालिका छात्रावास में डाइनिंग टेबल और 2 छोटी आलमारी प्रदान की गई है। इससे पहले कलेक्टर द्वारा पीएचई विभाग के माध्यम से छात्रावास में पानी की निर्बाध सप्लाई के लिए हैंडपंप और समर्सिबल पंप एक ही नलकूप में स्थापित कर ड्यूल सिस्टम चालू करवाया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा छात्राओं को दिया वादा पूरा करने पर छात्राओं और स्टाफ में खुशी छा गई, उन्होंने कलेक्टर श्री प्रसाद को धन्यवाद देते हुए मन लगाकर पढ़ाई कर कलेक्टर श्री प्रसाद को दिया वादा पूरा करने की बात कही है।