बैसाखी का पर्व , खालसा पंथ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ……
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर आज शुक्रवार 14अप्रैल को मां नर्मदा नदी के मंगलवारा घाट स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब में खालसा पंथ की स्थापना दिवस और बैसाखी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके पूर्व बुधवार को नगर कीर्तन निकाला गया जिसमें समाज के नन्हे बच्चों को पंज प्यारे बनाया गया और गुरु मर्यादा के साथ नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन का नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर नगर के श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। चल समारोह गुरुद्वारा से मंगलवारा घाट से आरंभ हुआ , मेन बोड स्कूल से तार अहाता, हलवाई चौक ,इंदिरा चौक , गांधी पार्क होते हुए एकता चौक, मोरछली चौक , सराफा चौक से वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचा और अरदास के बाद समाप्त हुई। बैसाखी पर्व के अवसर पर बुधवार को सुबह 10 बजे से सुखमणि साहब का 51 लड़ीबार पाठों की आरमभता की गई। सिख समुदाय के श्रद्धालुओं द्वारा लगातार पाठ साहिब में अपनी सेवाएं देते हुए आज बैसाखी पर्व पर सुबह 10:00 बजे पाठ साहिब की समाप्ति हुई। स्त्री सत्संग द्वारा शब्द कीर्तन का वाचन कर संगत को निहाल किया गया। इस अवसर पर सामाजिक बच्चों ने संस्कृति , धार्मिक पाठ कर अपनी प्रतिभा दिखाई, उन्हें सम्मानित भी किया गया। 1:00 बजे देश की खुशहाली , सुख समृद्धि के लिए अरदास की गई । प्रसाद वितरण उपरांत गुरु का लंगर अटूट वरता। बड़ी संख्या में नगर के विभिन्न समुदायों के श्रद्धालुओं ने गुरूद्वारा साहिब में माथा टेका और लंगर, प्रसाद ग्रहण किया।