रिपोर्टर – राकेश यादव
देवरी कला।। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए माताओं बहनों के हक में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है जिसके तहत उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं सरकार के इसी सपने को साकार करने के लिए देवरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा अलकेश जैन के द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने एवं सरकार की मनसा अनुरूप योजनाओं का लाभ देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
देवरी नगर के बार्डो में घरेलू कामकाजी महिलाओं को स्व सहायता समूह के माध्यम से रोजगार स्थापित करने की मुहिम शुरू की गई है जिसके तहत देवरी नगर के कौशल किशोर वार्ड में दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी योजना अंतर्गत दिव्या स्व सहायता समूह के सदस्यों को दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी योजना अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत कराकर रोजगार स्थापित कराया गया है जिसमें स्व सहायता समूह
की महिला सदस्यों को घर बैठे खुद का रोजगार करने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए अवसर प्रदान किया गया है शुक्रवार को कौशल किशोर वार्ड स्थित स्व सहायता समूह के द्वारा क्रय की गई दोना पत्तल मशीन स्थापित करने के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन वार्ड पार्षद दिलीप गोष्टी एवं स्व सहायता समूह प्रभारी अनीशा कुरैशी के द्वारा समूह की अध्यक्ष श्रीमती आरती रैकवार एवं सभी सदस्यों एवं अनुदान प्राप्त बैंक के मैनेजर के साथ विधिवत पूजन अर्चन कर एवं फीता काटकर नए स्वरोजगार की शुरुआत की गई।