रिपोर्टर शुभम सहारे
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा आज गेहूं, चना, मसूर व सरसों उपार्जन केन्द्र मेसर्स आरडी वेयर हाउस और मेसर्स एस.गणेश वेयर हाउस उमरिया ईसरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने वेयर हाउस पर उपार्जन केन्द्र संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, जिला विपणन अधिकारी श्री अप्रेश प्रेमी, जिला प्रबंधक वेयर हाउस एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन श्रीमती मंजूलता चौरे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुमित, अन्य विभागीय अधिकारी व संबंधित मैदानी अमला उपस्थित था ।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा उपार्जन केन्द्रों पर किसानों से चर्चा की गई जिसमें किसानों ने बताया कि उन्होंने कम लागत व कम पानी में सरसों फसल ली है और उन्हें लगभग 8 से 11 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन प्राप्त हुआ है । उन्होंने बताया कि गेहूं उपार्जन केन्द्र उमरिया ईसरा में तहसील चौरई के ग्राम पालादौन के किसान श्री मलखान वर्मा ने 69.50 क्विंटल गेहूं फसल और चना, मसूर व सरसों उपार्जन केन्द्र में तहसील चौरई के ग्राम पालरी के कृषक श्री सज्जेलाल चंद्रवंशी ने 25 क्विंटल सरसों फसल का विक्रय किया । उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कृषकों द्वारा 2429 स्लॉट बुक किये गये हैं और 500 किसानों से 39828 क्विंटल गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है । इसी प्रकार चना, मसूर व सरसों के 572 किसानों द्वारा स्लॉट बुक कराये जा चुके है जिसमें से अभी तक चना के 97 किसानों द्वारा 2993 क्विंटल चना और सरसों के 24 किसानों द्वारा 544 क्विंटल सरसों का विक्रय किया गया है । उन्होंने गेहूं, चना, मसूर व सरसों के समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिये पंजीयन कराने वाले किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्लॉट बुक कराते हुये निर्धारित समयावधि में अपनी उपज का विक्रय कर लाभ प्राप्त करें ।