रिपोर्टर शुभम सहारे
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा आज मूल्यांकन केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा में व्दितीय चरण के मूल्यांकन की प्रगति का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया । साथ ही संपूर्ण विद्यालय के विभिन्न अध्ययन कक्ष, पुस्तकालय, भौतिक, जीव विज्ञान, कम्प्यूटर प्रयोगशाला आदि का अवलोकन किया तथा विद्यालय में शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा किये गये नवाचार, बायोडायवर्सिटी गार्डन, जनजाति समुदाय की संस्कृति को दर्शाने वाले पोस्टर, विश्व के 7 आश्चर्य की संक्षिप्त जानकारी व जीवन की उत्पत्ति पर आधारित ड्राइंग का भी अवलोकन किया । उन्होंने विद्यालय के स्टाफ का उत्साहवर्धन करते हुये उत्कृष्ट विद्यालय में किये गये नवाचार की प्रशंसा की ।
कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस. बघेल को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा की तरह जिले के अन्य विद्यालयों का उन्नयन करने के लिये कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये तथा टीम बनाकर की गई प्रगति की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के लिये कहा । उन्होंने जिले के सभी प्राचायों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा का भ्रमण करवाने के निर्देश भी दिये । उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा दीवार पर की गई चित्रकला और नक्शों की सराहना भी की तथा प्राचार्य श्री ए.काले और उनकी टीम को विद्यालय के सर्वागीण विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिये प्रशंसा करते हुये बधाई दी । विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया ।