कटनी। बच्चों और दिव्यांगों के प्रति विशेष स्नेह और उन्हें शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए कटिबद्धता कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के कार्यों में साफ झलकती है। इसी का एक और ताजा उदाहरण सोमवार को देखने को मिला। जब कलेक्टर श्री प्रसाद ने 90 फीसदी विकलांग एक दिव्यांग बच्ची का न सिर्फ आधार अपडेशन कराया, बल्कि उसे दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ और उसकी पढ़ाई के लिए विशेष प्रबंध करने की व्यवस्था भी कराई। साथ ही तत्काल ही उसका बैंक खाता भी खुलवा दिया।
*आधार कार्ड में बायो मैट्रिक अपडेट कराने लगाई थी गुहार*
नदीपार कैलवारा मोड़ निवासी भीष्म रजक ने अपनी दिव्यांग पुत्री एकता के आधार कार्ड में कई प्रयास के बाद भी बायो मैट्रिक अपडेट न होने की शिकायत कलेक्टर कटनी से की थी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस सौरभ नामदेव को तत्काल आधार अपडेशन कराने निर्देश दिए थे। निर्देशों के परिपालन में जिला प्रबंधक ई गवर्नेस द्वारा एकता का बायो मैट्रिक अपडेशन करा कर इसकी जानकारी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण दिल्ली और भोपाल को प्रेषित की। कार्य पूर्ण होने के बाद आज दिव्यांग एकता को स्वयं कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा उसका नवीन आधार कार्ड सौंपा गया।
*शिक्षण के लिए कराए विशेष प्रबंध*
90 फीसदी विकलांग होने की वजह से 6 वर्ष आयु पूर्ण करने के बावजूद स्कूल में दाखिला न मिलने की जानकारी लगने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा एकता के पठन पाठन हेतु एमआरसी के माध्यम से शिक्षण व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
साथ ही एकता के दिव्यांग पेंशन योजना संबंधी प्रकरण पर भी कार्यवाही करने निर्देशित किया। एकता का बैंक खाता न होने की बात उसके पिता द्वारा बताए जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तत्काल उसका बैंक खाता खुलवाने हेतु लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया। महज आधार अपडेशन की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे दिव्यांग एकता के पिता भीष्म ने उनकी हर समस्या की जानकारी लेकर तत्काल हल कर देने पर कलेक्टर अवि प्रसाद का आभार व्यक्त किया।