कटनी। जिले के छात्रावासों में समृद्ध पुस्तकालय की संरचना को मूर्त रूप देने और विद्यार्थियों में पढ़ने की संस्कृति विकसित करने के लिए कृत संकल्पित कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के ” नो बुके जस्ट ए बुक” आग्रह का लोगों पर गहरा प्रभाव होता दिख रहा है। कलेक्टर कार्यालय पहुंचने वाले आगंतुक जहां कलेक्टर श्री प्रसाद को मिलने पर उनके आग्रह पर गुलदस्ता की बजाय किताबें भेंट कर रहे हैं। तो वहीं कार्यक्रमों और समारोहों में अतिथि के रूप में पहुंच रहे कलेक्टर अवि प्रसाद का स्वागत भी आयोजकों द्वारा गुलदस्ता की बजाय किताब भेंट कर किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को एडीएम श्री टोप्पो, नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र कुमार धाकरे, जिला संयोजक पूजा द्विवेदी एवम् डॉ द्विवेदी और योगा इंस्ट्रक्टर निखिल दुबे द्वारा किताबें भेंट की गई। वहीं दो अलग अलग समारोह दौरान निजी स्कूल संचालक नीतू -अनिल ललवानी और डॉ उमा निगम एवम् डॉ वंदना गुप्ता द्वारा किताबें भेंट की गई।