कालापीपल(बबलू जायसवाल) नगर परिषद पानखेड़ी के पास आगजनी पर काबू पाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं है।गर्मी ने दस्तक दे दी है।गर्मी नरवाई सहित अन्य कारणों से आग लगने की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है।इनको नियंत्रित करने न.प के पास संसाधन की कमी है।ऐसे में नगर व ग्रामीण अंचल में आग लगने की घटना होने पर समय पर काबू नहीं करने से जान-माल के नुकसान पर रोक लगाने में दिक्कत आ रही है।आग की घटना पर नगर परिषद पानखेड़ी से दमकल बुलाना पड़ती है।कई बार देखा देखा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने-अपने तरीकों से आग पर काबू पाने का प्रयास करते, लेकिन अग्निकांड में वह भी असहाय नजर आते हैं।ऐसे में आस-पास से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवानी पड़ती है।पान खेड़ी नगरी क्षेत्र में 15 वार्ड के अलावा आस-पास के ग्रामों में भी होने वाली आग की घटनाओं पर एक ही फायर ब्रिगेड के सहारे हैं।
नरवाई जलाने के मामले आ रहे हैं।सामने….
गेहूं कटाई के बाद किसान नरवाई में आग लगाने के मामले बहुत ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। आग लगने से कई बार बड़ी घटनाएं घट चुकी है।जबकि
क्षेत्रफल के मान से नगर परिषद के पास दो दमकल होना चाहिए लेकिन वर्तमान में नगर परिषद पानखेड़ी के पास एक ही दमकल है।