रिपोर्टर मुकेश चतुरवेदी
गंजबासौदा। नगर पालिका परिषद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त का भुगतान 10 अप्रैल दिन सोमवार से हितग्राहियों के खातों में डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर नपा परिषद में दोपहर 12:00 से हितग्राहियों के सामने और नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर सहित समस्त पार्षदों की उपस्थिति में यह कार्य किया जाएगा।
नगर पालिका में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त का लगभग 802 हितग्राहियों को भुगतान किया जाना है। जिसके तहत 4 करोड ₹100000 की राशि हितग्राहियों के खाते में नपा द्वारा डलवाने का काम सोमवार 10 अप्रैल से किया जाएगा। दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 1 से 7 तक के 229 हितग्राहियों के खाते में तीसरी किस्त डलवाई जाएगी।
इसी तरह अगले दिन 11 अप्रैल मंगलवार को वार्ड क्रमांक 8 से 16 तक के 279 हितग्राहियों के खाते में यह राशि पहुंचाई जाएगी। वही 12 अप्रैल दिन बुधवार को वार्ड क्रमांक 17 से 24 तक के 295 हितग्राहियों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त पहुंचाई जाएगी। साथ ही हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है और पार्षदों को भी हितग्राहियों की सूची भेज दी गई है ताकि वे सूची का अवलोकन कर सकें। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की कि इस जन हितेषी योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जा रहा है।
इनका कहना है
श्रीमती शशि अनिल यादव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गंजबासौदा।
भाजपा सरकार गरीब मजदूर वर्ग के लोगों के लिए हर संभव मदद करने को प्रयासरत है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निवेदन पर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नपा को उपलब्ध करा दी गई है जिसका सोमवार से हितग्राहियों के खाते में पहुंचाने का काम चालू करवा दिया जाएगा।
इनका कहना है
निशांत सिंह ठाकुर
सीएमओ नपा गंजबासौदा।
नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर का कहना है कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त आ जाने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं कराया है उसकी जांच कराई जाएगी। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।