कटनी ( 7 अप्रैल ) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने विकासखंड रीठी पहुंचकर पवई द्वितीय ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा की। समीपस्थ पन्ना जिले के केन नदी पर बने पवई जलाशय से कटनी जिले के 159 गांवों के 41 हजार 283 परिवारों के घरों में नल से जल की आपूर्ति की जाएगी।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरुवार को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से करीब 279 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत से बनने वाली पवई ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना की विस्तृत जानकारी ली। श्री प्रसाद ने जल निगम के डिप्टी मैनेजर नितिन पटेल और प्रोजेक्ट मैनेजर पीयूष शर्मा को जरूरी दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान जनपद पंचायत रीठी के सीईओ ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजीत सिंह तथा नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कटनी जिले के लिए इस जल प्रदाय योजना का विस्तृत सर्वे करने और गांवों में बनी जलापूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाते समय गांव में आर.सी.सी. सड़क की कटिंग जे.सी.बी मशीन से नही कराने के निर्देश दिए। श्री प्रसाद ने कहा कि जब भी सड़क की कटिंग हो रोड कटर मशीन से करवाये और उसके बाद सड़क की मरम्मत भी करवायें
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जल निगम के अधिकारी को जल्दी से जल्दी योजना का कार्य शुरू करने की हिदायत दी। बताया गया कि पवई ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना से जिले के विकासखंड रीठी के 109 गांव और विकासखंड कटनी मुड़वारा के 50 गांवों को मिलाकर कुल 159 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इससे इन ग्रामों के 2 लाख 25 हजार 988 ग्रामीण लाभान्वित होंगे। इसके लिए करीब 290 किलोमीटर लंबी पाइप लाइनों का नेटवर्क बिछाया जाएगा। योजना की देख-रेख और संधारण करने हेतु कर्मचारियों की सुविधा के लिए 7 स्टाफ क्वार्टर भी बनाये जाएंगे।
बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद को बताया गया कि पवई डैम में 10 मीटर व्यास और 28 मीटर गहराई का एक इंटकवैल बनेंगा। साथ ही 28 एम.एल.डी पानी की क्षमता का पन्ना जिले के शाहनगर के ग्राम बिसानी में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा। पानी की आपूर्ति करने 56 पानी की टंकियां तथा मुड़वारा तहसील के ग्राम खडौला में सम्पवैल, 6 पंप के साथ -साथ 17 किलो मीटर लंबी 33 के.व्ही. क्षमता की हाईटेंशन लाइन खींची जायेगी। वर्ष 2025 तक योजना का पूरा होना प्रस्तावित है।