कलेक्टर के निर्देशन में जिले में चलाया जा रहा है लाडली बहना ई-केवाईसी के पैसा लेने वाले की विरुद्ध कार्यवाही का अभियान
कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत शाहपुर के सचिव श्री नेता सिंह एवं जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत छतवई के रोजगार सहायक श्री रंजीत सिंह को निलंबन का नोटिस दिया है। गौरतलब है कि कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के निर्देशन में शहडोल जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी एवं आधार अपडेशन कराने हेतु आए हुए आवेदकों से कॉमन सर्विस सेंटर एमपी ऑनलाइन आधार सेंटर के संचालकों द्वारा किसी भी प्रकार की शुल्क नहीं लिया जाना है तथा ग्राम पंचायतों में आधार सीडिंग एवं ईकेवाईसी कार्य किया जा रहा है या नहीं, के संबंध में निरीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान ग्राम समन्वयक अधिकारी ने पाया कि ग्राम पंचायत शाहपुर के सचिव श्री नेता सिंह अनुपस्थित हैं तथा उनके द्वारा लाडली बहना योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में लापरवाही एवं उदासीनता बरत रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि सचिव ग्राम पंचायत में हमेशा ही अनुपस्थित रहते हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत छतवई के रोजगार सहायक श्री रंजीत सिंह लाडली बहना योजना के अंतर्गत आए हुए आवेदकों को एमपी ऑनलाइन तथा कियोस्क के संचालकों के पास भेजा जा रहा था तथा उनके द्वारा ग्राम पंचायत में लाडली बहना योजना का पंजीयन नहीं किया जा रहा था। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कई आवेदकों को इन्होंने ऑनलाइन तथा कियोस्क संचालकों के पास पंजीयन हेतु भेजा गया है।
उक्त प्रकरण पर कलेक्टर द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण सचिव एवं रोजगार सहायक के विरुद्ध निलंबन के नोटिस दिए गए।