सिलौंडी से बीजापुर मार्ग बनाने का कार्य 2017 से चल रहा है ।उसकी के अंतगर्त विगत जनवरी और फरवरी माह में नेगई मुख्य मार्ग में रोड बनाई गई । रोड बना जाने के 2 माह बाद भी अभी तक ठेकेदार ने नाली और फुटवाथ नही बनाया है । जिसके कारण ग्रामीणों और माँ वीरासन जाने वाले पैदल भक्तों को बहुत बहुत दिक्कत हो रही है ।
ग्राम के प्रशान्त राय ने बताया कि ठेकेदार ने नेगई मुख्य मार्ग बनाने में अनेक विसंगतियों की है कुछ जगह रोड 18 फुट कुछ जगह 16 फुट रोड ही बनाई है अब रोड़ के बाद नाली और फुटवाथ बनाने में देरी कर रहा है । घरों का गंदा पानी मुख्य रोड में बह रहा है । फुटवाथ नही होने से पैदल जाने वाले माँ वीरासन के भक्तों को बहुत बहुत दिक्कत हो रही है यदि जल्द से जल्द नाली और फुटवाथ नही बना तो उग्र आंदोलन होगा ।