कटनी ( 06 अप्रैल ) -दूसरों की सेवा और मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता खुद शोर मचाने लगे गुरूवार को रीठी के बड़खेरा मे कुछ ऐसा ही नजारा देखने मिला जहां दिव्यांग अमित की सेवा और मेहनत का सम्मान करनें स्वयं जिला कलेक्टर अवि प्रसाद बड़खेरा पहुंच गये और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अमित को सम्मानित किया। दिव्यांगता के दंश को पीछे छोड़कर बुलंद हौसलों के साथ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का ऑनलाईन फार्म भरवाने में स्वप्रेरणा से निःस्वार्थ सहयोग कर रहे दिव्यांग अमित लोधी कलेक्टर की उदारता के उस समय कायल हो गये जब उन्होने अमित की पीठ थपथपाकर शाबाशी दी।
अस्थिबाधित दिव्यांग अमित लोधी के सेवा भाव और दूसरों की मदद करने के जज्बे से खासे प्रभावित कलेक्टर अवि प्रसाद बीते कई दिनों से अमित से मिलने उत्सुक थे। लेकिन व्यस्तताओं की वजह से वे गुरूवार को बड़खेरा पंचायत भवन पहुंच सके। कलेक्टर को अपने सामने देखकर दिव्यांग अमित सहित सभी चौक गये।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने वाहन से उतरते ही पॅंूछा कि -अमित कहॉ हैं, देखने पर पता चला कि महिलाओं से घिरे अमित लोधी ऑनलाईन आवेदन भरने मे व्यस्त
कलेक्टर के पहुंचते ही बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन पहुंच गये चहल पहल हुई तो महिलाओं ने रास्ता दिया और कलेक्टर को लेपटाप में काम करते अमित दिख गये। अमित को देखते ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने पीठ थपथपाई और शाबाशी दी, फिर प्रशस्ति पत्र दिया और उनके समर्पित सेवा भाव की जमकर सराहना की।
श्री प्रसाद ने बडखेरा के पंचायत सचिव सुदामा यादव और ग्राम रोजगार सहायक को भी लाड़ली बहना योजना के ऑनलाईन आवेदन भरने और ई-के.वाय.सी कार्य में बेहतर प्रगति पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बड़खेरा के ग्रामीणों ने भी बड़े कौतूहल से यह दृश्य देखा। ग्रामीण जन अमित के योगदान की प्रशंसा करते देखे गये कि दूसरों की सेवा करने से फैले यश कीर्ति की वजह से गांव का साधारण से दिव्यांग लड़के को सम्मानित करने जिला मुख्यालय से स्वयं जिला कलेक्टर चलकर आये है। गांव वालों का सीना भी गर्व से फूल गया कि उनके गांव के लाल ने सेवा की मिसाल पेश की है, कि कलेक्टर स्वयं उनके गांव आ गये। ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री प्रसाद की सहृदयता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि -कहॉ कौन कलेक्टर ये इतनी बात सोचते है, कितने …साहब आये …… लेकिन कभी ये सुनने नहीं मिला कि एक साधारण ग्रामीण को सम्मानित करनें कलेक्टर स्वयं गांव चलकर आये।
दरसअल अमित लोधी पंचायत भवन मे बैठकर पूरे समर्पण भाव से स्वयं के लैपटाप से स्वप्रेरणा से लाड़ली बहना योजना का आवेदन भरवाने और ई-के.वाय.सी करने पंचायत सचिव की मदद कर रहे है। दिव्यांग अमित शासकीय आई.टी.आई बहोरीबंद से कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की पढाई कर चुके है। वे 25 मार्च को अपनी माता श्रीमती छोटी बाई लोधी का लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरवाने पंचायत भवन पहुंचे थे उस दौरान अमित ने देखा कि पंचायत सचिव अकेले फार्म भर रहे है, महिलाओं की संख्या ज्यादा है ऐसे में दूसरे दिन अमित स्वयं अपना लैपटाप लेकर सचिव की मदद करने पहुंच गये तब से लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरने के कार्य में हांथ बटाते आ रहे है।to