गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
*गंज बासौदा।* गुरुवार को चैत्र पूर्णिमा के मौके पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में हनुमान जी महाराज का जन्म उत्सव धूमधाम से सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जाएगा। जन्मोत्सव को मनाने के लिए मंदिरों में बड़ी तैयारी की गई हैं और मंदिरों में लाइटिंग के साथ-साथ विशेष साज सज्जा की गई है।
स्टेशन रोड स्थित चक स्वरुप नगर हनुमान मंदिर के पुजारी मनोज शर्मा ने बताया कि इस कलिकाल में हनुमान जी महाराज ही सबसे उपास्य देव हैं। सीता माता के दिए के वरदान के कारण वह आज भी कलयुग में मौजूद हैं। हनुमान जी महाराज बल,बुद्धि और विद्या तीनों को देने वाले हैं सच्चे भाव से उनका स्मरण करने मात्र से ही संकट दूर हो जाते हैं। इस बार हनुमान जन्म उत्सव पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। हनुमान जी महाराज का जन्म शुक्ल पक्ष की चैत्र पूर्णिमा मंगलवार को मेष लग्न हुआ था। इसलिए इस दिन को हनुमान जी महाराज के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस बार पूर्णिमा 5 अप्रैल को सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर उदय हो रही है जो कि अगले दिन 6 अप्रैल को सुबह 10 बजकर चार मिनट पर समाप्त हो जाएगी। जन्मोत्सव पर सुंदरकांड़, बजरंग बाण,हनुमान अष्टक और हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ-साथ राम नाम का स्मरण करने से हनुमान जी महाराज प्रसन्न होते हैं।