शराब दुकानों के अहातें बंद, यदि शराब पीते मिले तो होगी कार्यवाही
जिला जनसम्पर्क कार्यालय
गुना
दिनांक:
शीर्षक:
शराब दुकानों के अहातें बंद, यदि शराब पीते मिले तो होगी कार्यवाही
शराब दुकानों के अहातें बंद, यदि शराब पीते मिले तो होगी कार्यवाही
गुना : सोमवार, अप्रैल 3, 2023, 19:18 IST
शराब दुकानों के अहातें बंद, यदि शराब पीते मिले तो होगी कार्यवाही
गुना 03 अप्रैल 2023
राज्य शासन ने वर्ष 2023-24 के लिये घोषित आबकारी नीति के प्रावधान के तहत शराब दुकानों में संचालित अहातों को बंद कर दिया है। कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दुकान के परिसर में बैठ कर कोई भी शराब नही पीयेगा, आबकारी विभाग की टीम सभी मदिरा दुकानों पर सतत चैकिंग एवं गश्त कर रही है। लोगों को जागरूक करने के लिये आबकारी विभाग द्वारा मदिरा दुकानों पर बैनर चस्पा किये गये है।
उक्त निर्देशों के परिपालन में आबकारी विभाग की टीम सतत पेट्रोलिंग कर रही है एवं शराब उपभोक्ताओं को मदिरा दुकानों के परिसर में शराब न पीने संबंधित जानकारी दी जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री जगन्नाथ किराडे ने लोगो से अपील की है, कि शासन द्वारा आबकारी की घोषित नीति अनुसार शराब दुकानों के परिसर में शराब का उपभोग न करे। चूंकि शासन द्वारा अहातें बंद कर दिये है, यदि ऐसा करते हुए कोई मिलता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।