कटनी – जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत किए गए कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पात्र महिला हितग्राहियों की आवेदन पत्र संकलित कर पोर्टल पर ऑनलाइन करने के निर्देश सचिव और रोजगार सहायकों को दिए। जनपद पंचायत बहोरीबंद के सीईओ अभिषेक कुमार झा ने छपरा, सलैया फाटक , बंधी और संसारपुर ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया वही जनपद पंचायत कटनी के सीईओ राजेश नरेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत हिरवारा, हीरापुर कोंडिया सहित अन्य ग्रामों का दौरा किया। इसी प्रकार विगत दिवस जनपद पंचायत रीठी के सीईओ ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा ग्राम सिमरा का भ्रमण कर पात्र महिला हितग्राहियों के पंजीयन लक्ष्य के अनुसार किए जाने के निर्देश ग्राम पंचायत के सचिव , रोजगार सहायक को तय समय सीमा में करने दिए। अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया कि प्रॉपर मॉनिटरिंग करते हुए ध्यान रखें कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित ना रहे।