रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ 5 अप्रैल को नर्मदापुरम जिले की बनखेड़ी में पहुंचेंगे । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने जारी संयुक्त बयान में बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ नर्मदापुरम जिले की पिपरिया विधानसभा के बनखेड़ी में 5 अप्रैल बुधवार को प्रातः 10:30 बजे पहुंचेंगे जहां वह पत्रकार वार्ता, मंडलम सेक्टर बैठक के साथ ही 11 बजे झंडा चौक बनखेड़ी में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। इस आमसभा में जिले के सभी कांग्रेसजन शामिल होंगे।