रहटगांव तेजस्वी वेयरहाउस दुधकच्छ में समर्थन मूल्य पर चना तथा गेहूं की खरीदी शुरू हुई। जानकारी देते बता दे कि शासन के आदेश अनुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं और चने की खरीदी की जा रही है। इसी के चलते दुधकच्छ मे जिसमें तेजस्वी वेयरहाउस में चना तथा सार्थक वेयरहाउस में गेहूं की खरीदी की जाना है ।इसका आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा तुलाई का शुभारंभ किया गया ।इसमें किसानों के द्वारा सबसे पहले ईउपार्जन पर जाकर अपनी स्लाइड बुक कराना है ।तत्पश्चात मैसेज में दी हुई तारीख को अपनी उपज को लेकर वेयरहाउस पूछना है ।तभी जाकर किसानों की उपज खरीदी जाएगी। इसमें मुख्य रूप से धर्मस्व विधायक प्रतिनिधि अशोक पाराशर ,विधायक प्रतिनिधि हरिओम पटेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विधायक प्रतिनिधि अमित गीते ,जिला मंत्री गया प्रसाद पांडे, रहटगांव मंडल उपाध्यक्ष श्रवन जोशी महामंत्री अरुण गौर, कोषाध्यक्ष श्रीराम चौहान, अवधेश केसरवानी,युवा मोर्चा महामंत्री संजय लोनिया, किसान मोर्चा महामंत्री रामकृष्ण सोलंकी, रहटगांव मंडल मीडिया प्रभारी श्रीराम कुशवाह, जीवन गौर, अशोक कनेरिया ,अशोक गौर, उपस्थित रहे।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट