रिपोर्ट mp न्यूज़कास्ट संवाददाता इंद्र कुमार पटेल
2 माह से फिंगर लेने के बाद नहीं दिया जा रहा राशन
ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया शहलावन मैं उचित मूल्य राशन दुकान सेल्समैन शालिनी शुक्ला के ऊपर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 2 माह के फिंगर लेने के बाद राशन नहीं दिया जाता ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ईवीएम मशीन के द्वारा फिंगर लेने के बाद पर्ची नहीं दी जाती यह समस्या आए दिन किसी न किसी उचित मूल्य राशन दुकान में बनी रहती है जब शासन के द्वारा गरीबों को खाद्यान्न का लाभ दिया जाता है तो इस लाभ को सेल्समैन द्वारा इसे ब्लैक कर गरीबों का हक छीन लिया जाता है और खुद मोटी रकम डकार जाते हैं आवेदन के माध्यम से जनपद सदस्य अनिल रजक के द्वारा कलेक्टर से जांच की गई मांग