गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। भोपाल से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली तेज गति की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत के लिए शनिवार को हजारों लोग स्टेशन पहुंचे ट्रेन के आगमन को लेकर स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। शाम 5:30 पर जैसे ही ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर आई उपस्थित भीड़ में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए स्वागत करने के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी तिरंगा लेकर स्टेशन पर पहुंचे थे। कई स्वयंसेवी संगठनों ने भी स्टेशन पहुंचकर ट्रेन का स्वागत किया क्षेत्रीय विधायक लीना जैन कुरवाई विधायक हरी सर्पे सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस ट्रेन में भोपाल
विदिशा के कई लोगों ने निशुल्क यात्रा की जो बासौदा स्टेशन पर उतरे इनमें विदिशा नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश टंडन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी गंजबासौदा स्टेशन पर उतरे तो उनका फूल मालाओं से भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मालूम हो कि शनिवार को प्रदेश की पहले वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया था गंज बासौदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 1 दिन के लिए रुकी थी यहां से कुछ लोग दिल्ली भी निशुल्क यात्रा के लिए बैठ कर गए हैं ।
ट्रेन के आगमन के पूर्वी रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर भारी भीड़ नजर आ रही थी पुलिस प्रशासन को दोनों और प्लेटफार्म पर खड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची गेट खुले लोग उत्सुकता बस अंदर जहां पर भी नजर आए। जब ट्रेन रवाना हुई तब भी उपस्थित भीड़ ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए।