कटनी (01 अप्रेल ) – जिला चिकित्सालय की नवीन मेटरनिटी एवम् चाइल्ड केयर बिल्डिंग में विगत माह हुई आगजनी की दुर्घटना की जांच के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गठित टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर श्री प्रसाद ने सिविल सर्जन जिला अस्पताल डॉ यशवंत वर्मा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने संभाग आयुक्त को पत्र लिखा है। साथ ही कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू कटनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब तलब किया गया है। इसके अलावा जांच दौरान जिला अस्पताल में आगजनी की घटना रोकने संबंधी सुझावों के आधार पर सिविल सर्जन को उक्त कमियों को दूर कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने निर्देशित किया गया है।
3 दिन में जवाब प्रस्तुत करने निर्देश
उल्लेखनीय है कि आगजनी की दुर्घटना की जांच में यह तथ्य सामने आए कि सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय द्वारा 22 सितंबर 2022 को उक्त भवन में फायर सेफ्टी उपकरण लगाने के लिए लेख किया गया था। इसके बावजूद भवन हस्तांतरण संबंधी समस्त कार्यवाही पूर्ण होने के बाद भी सिविल सर्जन जिला अस्पताल को भवन संबंधी एक भी अभिलेख और उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए। साथ ही फायर एनओसी के लिए आवश्यक अभिलेख भी नहीं उपलब्ध कराए गए। जिसके बाद जिला चिकित्सालय में यह आगजनी की दुर्घटना घटित हो गई। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने केपी कुजूर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू को अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण उनके इस कृत्य को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण के विरुद्ध पाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने कहा है।
जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने निर्देश
जांच टीम द्वारा जिला अस्पताल में फायर सेफ्टी सिस्टम उपलब्ध न होने, प्रशिक्षित विद्युत कर्मी न होने और विद्युत उपकरणों का समय समय पर रख रखाव न होने की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने डॉ यशवंत वर्मा को जिला अस्पताल में योग्य एवम् प्रशिक्षित विद्युत कर्मी को विद्युत प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपने, फायर सेफ्टी सिस्टम उपलब्ध रखने और विद्युत उपकरणों का समय समय पर रखरखाव करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने लिखा संभागायुक्त को पत्र
जिला चिकित्सालय में विगत माह हुई आगजनी की दुर्घटना के लिए कलेक्टर के निर्देशन में बनी जांच टीम द्वारा अस्पताल प्रबंधन को दोषी एवं जिम्मेदार माना गया है। कलेक्टर द्वारा घटना उपरांत सिविल सर्जन जिला अस्पताल को जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब में प्रस्तुत स्पष्टीकरण बिंदुओं की जांच दल गठित कर कराई गई थी। जांच टीम द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने आगजनी की दुर्घटना के लिए जिम्मेदार और दोषी डॉ यशवंत वर्मा सिविल सर्जन जिला अस्पताल के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने संभागायुक्त जबलपुर संभाग को पत्र लिखा है।