कटनी जिले रीठी ग्राम पंचायत में नलजल योजना अंतर्गत पंप चालक के साथ मारपीट किये जाने एवं नलजल योजना की पाईप लाईन आये दिन क्षतिग्रस्त करने को लेकर सैकड़ों की संख्या मैं ग्रामवासीयो ने रीठी थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ग्राम पंचायत सरपंच हनीफ खान ने बताया कि ग्राम रीठी में नलजल योजना अंतर्गत पम्प चालक राजेश पिता सुंदरलाल पटेल के साथ रीठी निवासी महेश बर्मन एवं उत्तम बर्मन द्वारा मारपीट की गई है। जिससे पम्य चालक द्वारा योजना का संचालन नही किया जा रहा है। तथा ग्राम रीठी में नलजल योजना की संचालन बाधित हो रहा है एवं कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा नलजल योजना की पाईप लाईन भी आये दिन क्षतिग्रस्त कर दी जाती है जिससे पेयजल का वितरण बाधित होता है जिसके विरोध मैं आज समस्त ग्रामवासी आज 1अप्रैल दिन शनिवार को थाना प्रभारी को शिकायत पत्र देने पहुंचे हुए है ।
वही ग्रामवासियों का कहना है की उक्त संबंध में उचित कार्यवाही किए जाने की मांग करते है ताकि बाधा उत्पन्न कर रहे लोगों को सबक मिल सके और ग्रीष्म काल पेयजल संकट की स्थिति निर्मित ना हो ।
हरिशंकर बेन