रिपोर्टर कपिल जांगलवा
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आलोट नगर में 211 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई पवित्र नवरात्रि पर्व के सप्तमी पर चुनरी यात्रा समिति की ओर से इस यात्रा का आयोजन किया जाता है
चुनरी यात्रा शीतला माता से प्रारंभ होकर आलोट के प्रमुख मार्गों से होती हुई रामसिंह दरबार स्थित मां दक्षिणेश्वरी कालिका माता मंदिर पहुची। चुनरी यात्रा समिति की ओर से मां दक्षिणेश्वरी कालिका माता को चुनरी ओढ़ाई गई। चुनरी यात्रा का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया
चुनरी यात्रा में महिलाएं युवतियां बालिकाएं पुरुष चुनरी लेकर चल रहे थे
माता को चुनरी ओढ़ाने के बाद महा आरती की गई। जिसके बाद दक्षिणेश्वरी कालिका माता समिति की ओर से खिचड़ी की प्रसादी का वितरण किया गया। मंदिर पहुंचे सभी भक्तों की वापसी के लिए समिति द्वारा निशुल्क वाहन की व्यवस्था भी की गई थी इस सफल चुनरी यात्रा आयोजन में चुनरी यात्रा समिति के सभी सदस्यों एवं महिला मंडल की प्रमुख भूमिका रही पुलिस प्रशासन भी पूरे आयोजन में यात्रा के साथ रहा