कटनी (24 मार्च)- कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा चना, मसूर एवं सरसों की उपार्जन नीति के प्रावधानों के परिपेक्ष्य में जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गए निर्णय अनुसार तहसीलवार उपार्जन केन्द्र एवं स्थल निर्धारित कर आवश्यक निर्देश जारी किये गए है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेश मे उपार्जन केन्द्र संचालन संस्था को केन्द्र पर आवश्यक भौतिक संसाधन की व्यवस्था सहित एम.एस.पी तथा एफ.ए.क्यू नियमों उपार्जन एवं भुगतान की प्रक्रिया, बारदानों की लोडिंग एवं अनलोडिंग की प्रक्रिया को स्थानीय भाषा में प्रचार-प्रसार हेतु डिस्प्ले कराना अनिवार्य होगा। केन्द्र पर पीने के पानी एवं शौचालय सहित हार्डवेयर एवं तकनीकी कर्मचारियों की व्यवस्था करना, किसानों की उपज को छनाई एवं साफ करने सहित शासन निर्देशानुसार अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया है।
तहसीलवार उपार्जन संस्था एवं स्थल
तहसील कटनी में अंतर्गत विपणन सहाकारी उपार्जन संस्था द्वारा सी.डव्लयू सी वेयर हाउस इन्द्रानगर एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चाका हेतु उपार्जन स्थल के.जी.चौदहा वेयर हाउस कुठला निर्धारित किया गया है। जबकि स्लीमनाबाद की उपार्जन संस्था प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तेवरी को तिवारी ब्रदर्स वेयर हाउस स्लीमनाबाद निर्धारित किया गया है।
तहसील ढीमरखेड़ा के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति झिन्ना पिपरिया हेतु उपार्जन स्थल शिवान्या वेयर हाउस एण्ड एग्रो सर्विसेज झिन्ना पिपरिया, तहसील बड़वारा की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति विलायतकलॉ हेतु सिद्धबाबा वेयर हाउस लखाखेरा, तथा तहसील बरही की किसान विपणन सहकारी संघ बड़वारा हेतु उपार्जन स्थल अन्नपूर्णा वेयर हाउस ढोकरिया निर्धारित किया गया है।
तहसील बहोरीबंद की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बहोरीबंद हेतु सावित्री वेअर हाउस बहोरीबंद एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सलैया पटौरी हेतु उपार्जन स्थल प्रखर वेअर हाउस बाकल तथा विजयराघवगढ़ की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अमेहटा नन्हवारा हेतु उपार्जन स्थल आदर्श समृद्वि वेयर हाउस अमेहटा निर्धारित किया गया है।