कटनी (24 मार्च)- जिला खनिज प्रतिष्ठान अंतर्गत न्यास मण्डल की बैठक शुक्रवार को कार्यालय कलेकट्रेट स्थित नवीन सभाकक्ष में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक विधानसभा विजयराघवगढ़, संदीप श्री प्रसाद जायसवाल विधायक विधानसभा मुड़वारा, प्रणय प्रभात पाण्डेय विधायक विधानसभा बहोरीबंद, सुनीता मेहरा अध्यक्ष जिला पंचायत, मनीष पाठक अध्यक्ष नगर निगम एवं कलेक्टर व अध्यक्ष न्यास मण्डल जिला खनिज प्रतिष्ठान की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर एवं अध्यक्ष अवि प्रसाद द्वारा उपस्थिति जनों को वर्ष 2022-23 हेतु प्रावधानित राशि 45 करोड़ 71 लाख 43 हजार रूपये की वार्षिक कार्ययोजना की जानकारी प्रदान की गई। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बताया कि कार्ययोजना के अंतर्गत पेयजल प्रदाय, पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, स्वास्थ्य एवं देखभाल, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास वृद्ध एवं निःशक्त जन कल्याण, कौशल विकास, स्वच्छता, भैतिक अवसंरचना, सिंचाई, उर्जा एवं वाटर शेड विकास के साथ- साथ पर्यावरण की गुणवत्ता मंे अभिवृद्धि करने के उपायों को समाहित किया गया है।
बैठक के दौरान जिला खनिज प्रतिष्ठान मद में वर्ष 2022-23 में विधानसभा क्षेत्रवार कुल प्राप्त 22.94 करोड रूपये की जानकारी सहित डी.एम.एफ मद से अनुमोदन हेतु 1113.77 लाख के विभिन्न कार्याे का परीक्षण एवं अनुमोदन किया गया। इस दौरान विधानसभा विजयराघवगढ़, मुड़वारा, बहोरीबंद, बड़वारा अंतर्गत प्रस्तावित कार्याे की जानकारी प्रदान की गई।
बैठक के दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, सांसद प्रतिनिधि शहडोल पद्मेश गौतम, आयुक्त नगर निगम सत्येन्द्र सिंह धाकरे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, जन संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगर पालिक निगम, जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप मुडिया, खनिज अधिकारी संतोष सिंह अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।