सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिला मुख्यालय की जागरूक मीडिया ने नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम में अखबारों को दिए जाने वाले निविदा विज्ञापन के रोस्टर रजिस्टर का पालन नहीं कर किए जाने को लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से मुलाकात कर शिकायत की है और अवगत कराया है कि पूर्व में कलेक्टर महोदय के दिशा निर्देश में नगर पालिका में तैयार रोस्टर रजिस्टर का पालन कुछ समय कराया गया, जिसके बाद कार्यालय अधीक्षक के पास रखे गए रोस्टर रजिस्टर को वहां से हटा दिया गया है। पूर्व में जनसुनवाई में की गई शिकायत के अनुसार कलेक्टर महोदय के निर्देशन में नपा सीएमओ द्वारा रोस्टर रजिस्टर का पालन कराया जाकर उस का निर्धारण किया गया था जिसे विधिवत प्रक्रिया के तहत कार्यालय अधीक्षक डॉ. प्रशांत जैन को नियुक्त किया गया। जिसके माध्यम से कुछ समय तक प्रक्रिया के तहत सभी दैनिक अखबारों को निविदा विज्ञापन रोस्टर के अनुसार दिया जाने लगा परंतु पिछले दिनों कार्यालय का रोस्टर रजिस्टर कार्यालय अधीक्षक से अध्यक्ष महोदया के निजी पीए द्वारा पत्रकारों की मौजूदगी के दौरान ले जाया गया। जिसके बाद से रोस्टर रजिस्टर का पालन नहीं कराया जा रहा है और ना ही रोस्टर रजिस्टर दिखाया जा रहा है। ऐसा भी ज्ञात हुआ है कि बैक डोर से चिन्हित मीडिया को उपकृत किया जा रहा है, रोस्टर रजिस्टर हटा दिया जाने के कारण निविदा विज्ञप्ति की वास्तविक स्थिति भी सामने नहीं आ रही है। सीएमओ नवनीत पाण्डे द्वारा भी रोस्टर रजिस्टर के संबंध में वास्तविक स्थिति से अवगत नहीं कराया जा रहा है। कार्यालय अधीक्षक द्वारा भी रोस्टर रजिस्टर उनके पास नहि होने की बात कही गई है। शिकायत में इस बात से भी अवगत कराया गया है कि जिस अखबार में निविदा विज्ञप्ति प्रकाशित हो रही है उस अखबार के नाम से ही भुगतान किया जाए ना कि व्यक्तिगत नाम व एजेंसी के नाम से भुगतान नहीं किया जाए। जो प्रक्रिया के अनुसार गलत है। जब अखबार के नाम से निविदा जारी की जा रही है तो फिर अखबार के नाम से भुगतान किया जाना चाहिए। वही पत्रकारों ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि सभी बिंदुओं पर जांच कराकर विधि प्रक्रिया के अनुसार रोस्टर रजिस्टर का पालन कराया जाकर सभी अखबारों को निविदा विज्ञप्ति विज्ञापन जारी कराने के दिशा निर्देश देने की कृपा करें। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा इस विषय को नपा सीएमओ नवनीत पांडे से निराकरण के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जागरूक महिला पत्रकार सीमा कैथवास सहित वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंह अरोरा, वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल सहित अन्य पत्रकार साथियों ने मांग की है कि नगर पालिका द्वारा रोस्टर प्रक्रिया के अनुसार ही निविदा विज्ञप्ति विज्ञापन सभी अखबारों को जारी किए जाएं।