शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान:
एमपी में महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों की अब खैर नहीं, अब एमपी की महिलाओं पर नहीं होगा अत्याचार, हर गांवों में होगी ‘लाडली बहना सेना’
सीमा कैथवास की रिपोर्ट
01 अप्रैल से आहटे (शराब की दुकानों से जुड़े पीने के स्थान) बंद रहेंगे और सड़क किनारे और पार्कों में शराब पीते पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी…!
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके खिलाफ अन्याय को समाप्त करने के लिए राज्य के हर वार्ड और गांव में लाडली बहना सेना का गठन किया जाएगा। घरेलू हिंसा की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए गांव-गांव लाडली बहना सेना के विशेष दस्ते बनाए जाएंगे। साथ ही असामाजिक तत्वों पर लगाम कसेंगे। सनद के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में ‘लाड़ली बहना योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
लाड़ली बहना योजना के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के हर गांव में लाडली बहना सेना के गठन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि महिला सदस्यों वाले इन दस्तों को ‘लाडली बहना सेना’ कहा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सरकारी आवास पर ‘लाडली बहना के संग नव संवत्सर पर्व’ कार्यक्रम में महिलाओं से बातचीत के दौरान यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर वार्ड और गांव में लाडली बहना सेना का गठन किया जाएगा।
– मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहना योजना का लाभ महिलाओं तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने के साथ ही यह महिला सेना घरेलू हिंसा के मामलों से भी निपटेगी और असामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई करेगी। यह पहल महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों पर महिलाओं को एकजुट करने का काम करेगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 01 अप्रैल से आहटे (शराब की दुकानों से जुड़े पीने के स्थान) बंद रहेंगे और सड़क किनारे और पार्कों में शराब पीते पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
– मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा
हमारी सरकार के लिए तीन साल परीक्षा के कठिन समय रहे। राज्य ने दो साल तक कोरोना महामारी के संकट का सामना किया। हमारी सरकार ने इसका डटकर सामना किया और विकास की गति को भी बनाए रखा। मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार का लक्ष्य ‘लाडली बहना योजना’ को प्रदेश की एक करोड़ महिलाओं तक पहुंचाने का है। हाल ही में विधानसभा में पेश किए गए राज्य के बजट में इस योजना के लिए 8,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।