सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । रुकमणी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष ललित सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में निरंतर सामाजिक गतिविधियां संचालित की जा रहे हैं। इसी प्रकार संस्था द्वारा समय-समय पर धार्मिक आयोजन भी कराए जा रहे हैं। जिससे समाज में एक धर्म का वातावरण निर्मित हो और युवाओं में धर्म के प्रति श्रद्धा आस्था बढ़े। युवाओं को स्वरोजगार की तरफ जोड़ने के लिए भी संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा रहा है। इसी के तहत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने के लिए भी कार्यक्रम की तैयारी प्रदेश अध्यक्ष ललित सिंह चौहान द्वारा की जा रही है। गुरुवार को भोपाल सीएम हाउस पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से मुलाकात कर प्रदेश अध्यक्ष ललित सिंह चौहान ने सोसाइटी के अप्रैल माह में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान महोत्सव हो में उन्हें पधारने हेतु आमंत्रित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमंत्रण स्वीकार कर सहमति दी है। इस अवसर पर समिति के सदस्य गुरुदयाल सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह चौहान, रजनीश चौहान, विशाल जाट, रजीत सिंह चौहान इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।