रीठी कटनी जिले की रीठी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बखलेहटा में बीते दिनों ओलावृष्टि में नुकसान हुई किसानो की फसलों का हर किसान के खेत में जाकर जमीनी स्तर पर कटनी जिले के कलेक्टर श्री अभी प्रसाद ने निरीक्षण किया साथ ही श्री प्रसाद ने राजस्व विभाग,और बीमा एजेंटों से कहा की हर किसान का सर्वे उसके खेत में जाकर करे किसी भी किसान की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए बीमा एजेंट जितना उचित हो सके उतना मुआवजा किसानों को दे
*ग्राम वासियों की कई वर्षो पुरानी समस्या पलतुआ नाला डाई वर्सन डैम का किया निरीक्षण*
कलेक्टर श श्री प्रसाद ने अपने निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों की कई वर्षों से चली आ रही मांग जो ग्राम पंचायत बखलेहटा के पास पलटुआ नाला (डायवर्शन डैम) निर्माण कार्य कराए जाने से ग्राम पंचायत बखलेहटा सहित आसपास के ग्रामों की लगभग 500 एकड़ जमीन में किसानों को पानी की समस्या से निजात मिलेगा इसके साथ ही जल संवर्धन तथा सिंचाई सुविधा हेतु बहुत ही अति आवश्यक रहेगा इसका भी निरीक्षण किया और इसकी पूरी निर्माण कार्य की स्थिति देखी गंगा सागर तालाब का भी निरीक्षण किया और ग्रामवासियों को अस्वशित करते हुए कहा की 2 दिवस के अंदर ही अधिकारियों को भेजता हूं जो स्थल का निरीक्षण करेंगे और जांच प्रतिवेदन देगे इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद के साथ तहसीलदार,जनपद स्तरीय अमला,राजस्व विभाग,,ग्राम पंचायत बखलेहटा के सरपंच सुनील कुशवाहा,भगवानदास पटेल,गोतम पटेल,पटवारी अजय त्रिपाठी,सचिव सुक्खी यादव,कृषि विभाग के अधिकारी,बीमा एजेंट, विष्णु लुहार,लखन कुशवाहा,रेवा प्रसाद, नीरज पटेल,भगवानदास लोधी,शंकर कुशवाहा,सहित सैकड़ों ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।
एमपी न्यूज़ कास्ट संवाददाता हरिशंकर बेन