डीपी जैन कंपनी टोल प्लाजा डामर प्लांट के प्रबंधक पर कार्रवाई करने की मांग।
रिपोर्टर – राकेश यादव
देवरी कलां।। सागर जिले में डीपी जैन डामर प्लांट कंपनी का टोल प्लाजा टेंडर खत्म होने के बाद कंपनी में कार्यरत मासिक वेतन भोगी लेबर कर्मचारी एवं सुरक्षा गार्ड कर्मचारियों का 2 माह का वेतन कंपनी द्वारा नहीं दिए जाने के बाद कर्मचारियों में काफी आक्रोश है जिस की मांग को लेकर मंगलवार को डीपी जैन कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों ने देवरी पुलिस थाना में लिखित आवेदन देकर कंपनी से पैसा दीलाए जाने हेतु उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार देवरी के ग्राम कटंगी में जैन गिट्टी क्रेशर के पास बने डीपी जैन डावल प्लांट कंपनी के प्रबंधक के द्वारा कंपनी में एवं टोल प्लाजा पर कार्यरत देवरी क्षेत्र के करीब एक दर्जन लेबर एवं सुरक्षा गार्ड कर्मचारियों का भुगतान पिछले 2 माह का नहीं किया जा रहा है मामले में कर्मचारियों का कहना है कि सभी कर्मचारी गरीब परिवार की श्रेणी से आते हैं जो कंपनी में विगत वर्षों से काम कर रहे हैं जिनका कंपनी द्वारा पिछले 2 माह का वेतन नहीं दिया गया है जिसके कारण उनके परिवार आर्थिक स्थिति से गुजर रहे हैं एवं परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी आ रही है समस्या से संबंधित एक ज्ञापन कंपनी के कर्मचारियों ने देवरी पुलिस थाना में देकर उचित कार्यवाही करने की एवं पैसा दिलाए जाने की मांग की है कंपनी से प्रभावित ज्ञापन सौंपने वाले कर्मचारियों में मनीष भारद्वाज ग्राम मढ़पिपरिया,
धर्मेंद्र राजपूत,प्रदीप यादव,नीलेश सेन,मोहन जोगी,प्रदीप रैकवार, वीरेंद्र नामदेव,आदर्श यादव,राहुल यादव, दीनदयाल यादव, देवेन्द्र यादव,देवाशु खरे, मनोज रजक, रवि कुरसेंगा, आदि उपस्थित रहे।