सतना रामपुर बाघेलान अंतर्गत ग्राम पंचायत सेल्हना में चारों तरफ अवैध उत्खनन एवं अवैध खनिज परिवहन की बहार आई हुई है,खदानों की जानकारी खनिज विभाग के आल्हा अधिकारियों को रहती है,तथा तहसील के एसडीएम को भी लिखित शिकायत इस ग्राम पंचायत के सरपंच हरकेश साकेत द्वारा की गई मगर आज तक1माह बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही इन माफियाओं के ऊपर नहीं हो रही इन अधिकारी कर्मचारियों को क्या सरकार इतनी छूट दे रखी है,कि मनमाने ढंग से काम करते रहे एक तो कभी स्पेक्टर दौरे पर नहीं जाते अगर जाते भी हैं, तो तुरंत जानकारी दी जाती है, जिससे कि मौके पर मशीन अमला तथा भार वाहन उपलब्ध ना हो सके प्रमाणित मौके स्थल पर विभाग द्वारा अगर निरीक्षण किया जावे तो
सत्यता सामने आ जावेगी,लगातार 2 माह पूर्व से ट्रैक्टर ट्राली तथा ट्रकों द्वारा ढोया जाता रहा है,सेल्हना ग्राम पंचायत के सरपंच हरिकेश साकेत का कहना है,कि ग्राम पंचायत के ही दो व्यक्ति जिनका नाम है संजू कोल, तथा दातादिन कोल के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से रामपुर शहर में अवैध उत्खनन कर प्राइवेट सेक्टर में पहुंचाया जाता है,गौर करने वाला विषय यह है,कि ट्रैक्टर ट्राली के मालिक बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्राली से ढुलवाते हैं,आखिरकार सवाल यह उठ रहा है,कि इन अवैध उत्खनन करने वालों को शासन प्रशासन से डर क्यों नहीं है,या कि फिर शासन प्रशासन से इनको संरक्षण प्राप्त है, सवालों पर सवाल खड़े हो रहे है,इस ग्राम पंचायत के सरपंच ने अपनी गुहार माननीय एसडीएम से1माह पहले तथा पुलिस विभाग को भी लिखित शिकायत के द्वारा जानकारी दी गई मगर आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो पा रही तथा उल्टे ही सरपंच को मारपीट करने की धमकी दी जा रही है,आखिरकार माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश जो है,कि अवैध उत्खनन गुंडे मवाली जो भी गलत काम करते हैं,पकड़े जाने पर उनको हम जमीन पर गाड़ देंगे क्या शासन के आदेश को मात्र दिखावा दिखा करके ही पालन किया जाता है,सेलहना ग्राम पंचायत के सरपंच हरिकेश साकेत का कहना है,आवेदन एसडीएम साहब तथा पुलिस विभाग को देने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं हो रही उल्टे ही सरपंच को मारने की धमकी दी जा रही है।
*सतना से ऋषिकेश त्रिपाठी के साथ किशन कुमार द्विवेदी*