लंबित भुगतान पाकर खिले किसानों के चेहरे*
कटनी( 20 मार्च )- कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल तथा शासन स्तर पर उनके द्वारा निरंतर किए गए प्रयासों और किसान हितैषी सोच की वजह से जिले के संसारपुर स्लीमनाबाद के 12 किसानों की खरीफ उपार्जन का दो साल पुराना 12 लाख 55 हजार 211 रुपये का लंबित भुगतान अब हो गया है। खरीफ उपार्जन वर्ष 2020-21 के लंबित भुगतान पाने की ललक और आस में किसानों के मुरझाए चेहरों में खुशी की खिलखिलाहट दिखने लगी है।
दरअसल पर कलेक्टर श्री प्रसाद के संज्ञान में हाल ही में यह बात आई कि खरीफ उपार्जन वर्ष 2020-21 में हिंदुस्तानी स्व सहायता समूह संसारपुर स्लीमनाबाद के 12 किसानों का भुगतान म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन द्वारा लंबित रखा गया है। बस फिर क्या था कलेक्टर श्री प्रसाद ने तत्काल अधिकारियों को किसानों के लंबित भुगतान की प्रक्रियात्मक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने भी शासन स्तर पर व्यक्तिगत पहल कर किसानों का भुगतान दिलाने का आग्रह किया। जिससे प्रयास फलीभूत हुए और 12 किसानों को 12 लाख 55 हजार 211 रुपये का भुगतान किसानों के बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से किया गया। किसानों के लंबित भुगतान को दिलाने में कलेक्टर श्री प्रसाद के स्तर पर किए गए प्रयास रंग लाए और किसानों को उनका वह लंबित भुगतान मिल सका जिसकी वे उम्मीद छोड़ चुके थे।
खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में हिंदुस्तानी ग्राम संगठन समूह स्लीमनाबाद द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान 672 क्विंटल धान गोदाम में जमा नहीं करने के कारण भुगतान नहीं हो सका था। किसानों का यह लंबित भुगतान कराने कलेक्टर श्री प्रसाद ने राज्य शासन को न केवल पत्र भेजा बल्कि स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर संवाद कर किसानों का लंबित भुगतान करने हेतु राशि प्रदान करने का आग्रह किया था। कलेक्टर के आग्रह पर मिली राशि का सोमवार को किसानों के बैंक खातों में अंतरण भी कर दिया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी बालेंद्र शुक्ला ने बताया कि जिन किसानों के खातों में लंबित भुगतान का अंतरण किया गया है, उनमें प्रीतम काछी, गिरानी लाल चौधरी, जयंती बाई जैन, कृष्ण कुमार मिश्रा, पुरुषोत्तम, विष्णुदत्त, कोदूलाल रजक, रामदत्त मिश्रा, ललित मिश्रा, सुरेश कुमार, मोहनलाल चौधरी और सुखचैन प्रसाद पटेल शामिल है।