पटवारी को हटाए जाने एवं ओलावृष्टि से फसलों की क्षति का मुआवजा दिलाए जाने की मांग।
देवरी कलाँ-
देवरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत समनापुर मौजा के सैकड़ों ग्राम वासी किसानों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अलग-अलग दो समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपकर मामले में तुरित कार्यवाही करने की मांग की है। ग्राम के किसानों के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से प्रमुख मांग की गई हैं की मौजा समनापुर पटवारी हल्का नंबर 34 मैं पदस्थ पटवारी शशि यादव की कार्यप्रणाली ठीक नहीं हैं नाही पटवारी कभी हल्का मैं जाते हैं और ना ही पटवारी के द्वारा गांव के किसानों की समस्याएं सुनी जाती हैं और ना ही कोई काम किया जाता है गांव के ग्रामीण और किसानों के द्वारा कार्य करवाने हेतु जब फोन लगाया जाता है तो पटवारी के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता और जब देवरी पहुंचते हैं तो वहां भी पटवारी किसानों से ठीक तरह से बात नहीं करते बल्कि अभद्रता एवं अमानवीय व्यवहार करते हैं यह आरोप लगाते हुए समनापुर सेठ के किसानों ने देवरी एसडीएम राजस्व अधिकारी एवं तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पटवारी शशि यादव का स्थानांतरण करने की मांग की है। वही ज्ञापन में दूसरी मांग किसानों के द्वारा ओलावृष्टि से संबंधित फसलों की क्षति का नुकसान होने का सर्वे एवं फसलों की क्षतिपूर्ति की राशि दिलाए जाने मांग की गई है। ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश लोधी के साथ सोमवार को बड़ी संख्या में पहुंचे समनापुर गांव के किसानों ने मांग की है कि मौजा समनापुर खेरीवीर मैं दिनांक 17/3/ 2023 को हुई ओलावृष्टि के कारण पूरे मौजा में बोई गई रवि फसलें पूर्ण रूप से नष्ट हो गई। जिसमें प्रमुख रुप से गेहूं चना प्याज एवं दलहनी फसलों सहित सब्जियों की फसलें नष्ट हुई हैं जिसका सर्वे कार्य करा कर किसानों की फसलों की हुई नुकसानी का उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान ग्राम पंचायत समनापुर के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश लोधी के साथ समनापुर खैरीवीर मोजा के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।