सीएम राइज मॉडल स्कूल बड़वारा की जांच के लिए समिति गठित
कटनी। कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा बड़वारा के भ्रमण कार्यक्रम दौरान सीएम राइज मॉडल स्कूल बड़वारा के निरीक्षण में कई अनियमिततायें पाई गई थी। जिसकी जांच के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद ने 4 सदस्यीय एक समिति गठित कर 7 दिवस में जांच पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया है।
*इन बिंदुओं की जांच*
उल्लेखनीय है कि गत 16 मार्च को बड़वारा तहसील के भ्रमण कार्यक्रम दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद सीएम राइज मॉडल स्कूल बड़वारा निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा कर स्कूल की बुनियादी सुविधाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों की उपस्थिति, अध्यापन, गुणवत्ता, मूल्यांकन, लाइब्रेरी व्यवस्था, विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई और शिक्षा गुणवत्ता के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा करने पर अनियमितता पाई। जिसके तारतम्य में कलेक्टर श्री प्रसाद ने सीएम राइज मॉडल स्कूल बड़वारा की जांच के लिए 4 सदस्यीय एक समिति का गठन किया है, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी, जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, प्राध्यापक श्रीमती चित्रा प्रभात और व्याख्याता जिला शिक्षा प्रशिक्षण एवम् संस्थान राजेंद्र असाटी को शामिल किया है। उक्त समिति को 7 दिवस में जांच पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देश दिए गए हैं।