*शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला गौरा में बनेगा नवीन किचिन शेड*
कटनी। शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला गौरा में विद्यार्थियों और स्कूल स्टॉफ द्वारा की गई नवीन किचिन शेड निर्माण की मांग अब जल्द ही साकार रूप धारण करेगी। कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा इस मांग पर त्वरित कार्यवाही कराते हुए नवीन किचिन शेड निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा को दिए गए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में तैयार प्रस्ताव को जिला पंचायत द्वारा स्वीकृति प्रदान दी गई है।
*भ्रमण दौरान विद्यार्थियों ने बताई थी समस्या*
उल्लेखनीय है कि गत 11 फरवरी को ढीमरखेड़ा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला गौरा पहुंचे थे। जहां शाला के प्रधानाध्यापक और विद्यार्थियों द्वारा स्कूल के किचिन शेड के पुराने और जर्जर होने की समस्या कलेक्टर श्री प्रसाद को बताते हुए नवीन किचिन शेड निर्माण की मांग की गई थी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने तत्काल ही सीईओ जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा को इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर जिला पंचायत में भेजने के निर्देश दिए थे।
*करीब 5.85 लाख की लागत से बनेगा किचिन शेड*
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देशों के परिपालन में सीईओ जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा द्वारा प्रेषित प्रस्ताव को सीईओ जिला पंचायत कटनी द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त नवीन किचिन शेड निर्माण मनरेगा मद से कराने के लिए 5.85 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है।
*वर्षों से की जा रही थी मांग*
शाला के प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि किचिन शेड काफी पुराना और जर्जर हो चुका था, जिसकी जगह नया शेड निर्माण करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। विगत दिनों जब कलेक्टर श्री प्रसाद भ्रमण दौरान शाला आए थे तो उनके सामने यह मांग रखी गई। नवीन किचिन शेड निर्माण की स्वीकृति मिलने से शाला स्टाफ, विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद का आभार जताया है।