सीमा कैथवास की रिपोर्ट
इटारसी। कैंसर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन,सेठा कैंसर हॉस्पिटल एवं इनरव्हील क्लब इटारसी न्यू के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन स्थानीय राठी हॉस्पिटल में किया गया।इस शिविर में कैंसर के अलावा,हड्डियों के सभी रोगों की जांच, स्त्री रोग, नाक कान गला, आंख, सामान्य सर्दी खांसी बुखार की जांच सेठा हॉस्पिटल के डॉक्टर दिवाकर मिश्रा ,डॉ अक्षय हरने , डॉ देशमुख, डॉ श्रीराम अग्रवाल, डॉ उमंग अग्रवाल, डॉ प्रिया शर्मा , डॉ शिल्पा हरणे एवं डॉ आशीष चौहान द्वारा की गई। शिविर में फ्री ई सी जी जांच के अलावा मरीजों को दवाइयां भी दी गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, क्षेत्रीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे विशिष्ट अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत थे। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में विधायक जी ने क्लब और सेठा हॉस्पिटल द्वारा किए जा रहे इस सेवा प्रकल्प की सराहना की, और कहा की क्लब आगे भी ऐसे ही शिविर का आयोजन करके लोगो को लाभान्वित करेगा। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा से बबीता चौहान, जागृति भदौरिया, हेमलता जी उपस्थित थी।कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब फाउंडर कीर्ति दुबे, अध्यक्ष, रेखा अग्रवाल, सचिव सीमा सोनी, सदस्य, जूही चौहान, कमला तिवारी, अनिता, राजपूत ,शक्ति राजपूत, संगीता मालवीय, रेखा,विश्वकर्मा और लोरी दुबे का सहयोग रहा। मंच संचालन प्रीति अग्रवाल ने किया।शिविर में जिन मरीजों को आगे इलाज कराना है उनको एक महीने तक सेठा हॉस्पिटल में फ्री इलाज किया जाएगा। वर्धमान मेडिकल के संचालक मांगीलाल जी जैन के द्वारा मरीजों को फ्री में दवाइयां दी गई। शिविर में लगभग 300 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ मिला।