सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम शहर की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के निर्देशन में यातायात डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात टीआई उमाशंकर यादव अपनी ट्रैफिक पुलिस टीम सहित नगरपालिका दस्ते के साथ शहर की मुख्य सड़कों का यातायात व्यवस्था सुधारने का निरंतर कार्य कर रहे हैं । माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशन में भी दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं जो बाइक चालक हेलमेट नहीं पहनते हैं, उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार बाजारों में सड़कों तक दुकानों का सामान रख लेने से बाधित हो रहे यातायात को सुधारने का कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम में शनिवार को यातायात पुलिस थाना प्रभारी उमाशंकर यादव द्वारा मालाखेड़ी तीराहे पर यातायात बाधित करने वाले फल ठेले एवं अनियंत्रित सड़कों पर खड़े वाहनों को व्यवस्थित कराया । इसी प्रकार मीनाक्षी चौक, हीरो होंडा चौक पर लगे फ्रूट वालों , ऑटो वालों को नगर पालिका अमले के साथ व्यवस्थित किया गया। बाजार में यातायात बल के साथ सतरस्ता से हलवाई चौक, इंदिरा चौक, अस्पताल तिराहा के दुकानदारों को एवं रोड किनारे खड़े वाहन मालिकों को समझाइश दी गई। यातायात व्यवस्था दुरस्त की गई भोपाल तिराहे पर बल के साथ चेकिंग की गई। इस दौरान 27 एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में 27 चालान बनाए गए व समन शुल्क राशि रुपए 9700 / वसूल की गई।