कटनी (18 मार्च )- बड़वारा तहसील के भ्रमण कार्यक्रम दौरान शासकीय आदिवासी कन्या छात्रावास विलायत कला के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद ने जब छात्रावासी बालिकाओं की हस्तकला देखी तो वे उससे बहुत अधिक प्रभावित हुए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बालिकाओं को शिक्षा के साथ साथ अपने इस हुनर पर भी लगातार मेहनत करने प्रोत्साहित किया। साथ ही बालिकाओं से छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की।
लाइब्रेरी खोलने ली छात्राओं की राय
निरीक्षण में शासकीय आदिवासी कन्या छात्रावास विलायत कला पहुंचे कलेक्टर ने वहां की छात्रावासी बालिकाओं से छात्रावास में मिलने वाले भोजन, आवास, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने बिना किसी से डरे बेझिझक समस्या सामने रखने कहा। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को बताया कि प्रशासन जल्द ही छात्रावास में लाइब्रेरी विकसित करने जा रहा है, जिससे ज्ञानवर्धक, सुपाठ्य और उत्कृष्ट सहित छात्राओं को पढ़ने मिलेगा। इस पर उन्होंने बालिकाओं की राय जानी। बालिकाएं लाइब्रेरी खुलने को लेकर उत्सुक नजर आई।
बालिकाओं से मिले उपहार ने किया मंत्रमुग्ध
इस अवसर पर छात्रावासी बालिकाओं ने कलेक्टर अवि प्रसाद को अपने हाथों से बनाई सामग्री भेंट की। जिसमें कक्षा 12वी की छात्रा शिवानी सिंह ने हाथों से बनाया सुंदर घर, कक्षा 9 वी की छात्रा संजो सिंह ने हस्तनिर्मित गुलदस्ता, राधिका सिंह कक्षा 12 वी ने गुलदस्ता और राखी सिंह कक्षा 10 वी ने पेन देकर कलेक्टर श्री प्रसाद का स्वागत किया। बालिकाओं से मिले हस्त निर्मित उपहार ने कलेक्टर श्री प्रसाद को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग अधिकारी पूजा द्विवेदी, छात्रावास अधीक्षिका विद्या तेकाम आदि की मौजूदगी रही।