सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित,नर्मदापुरम में कलेक्टर एवं प्रशासक नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैंक की ऋण वसूली एवं बैंक के अत्यावश्यक कार्यों की समीक्षा बैठक शनिवार को बैंक के प्रधान कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। उक्त बैठक में उप आयुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा , सहायक आयुक्त सहकारिता जिला हरदा, वासुदेवसिंह भदौरिया , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सह केंद्रीय बैंक आरएस. भदौरिया समिति के प्रशासक, बैंक प्रधान कार्यालय नर्मदापुरम के क्षेत्राधिकारी, नोडल अधिकारी एवं बैंक की 17 कृषि शाखाओं के शाखा प्रबंधक एवं पर्यवेक्षक एवं समिति प्रबंधक उपस्थित हुए। बैठक में कलेक्टर एवं प्रशासक श्री सिंह द्वारा सभी शाखाओं की कृषि एवं अकृषि ऋणों की वसूली की समीक्षा की गई। लक्ष्य के विरुद्ध कम प्रगति पर शाखा उमरधा के शाखा प्रबंधक श्री आरके वर्मा एवं शाखा सोहागपुर के शाखा प्रबंधक रामस्वस्वरूप रघुवंशी, माह मार्च, 23 का वेतन राजसात करने तथा उक्त दोनों शाखा प्रबंधकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति का नोटिस जारी करने एवं शाखा सिराली के शाखा प्रबंधक श्री आर.एस. बिल्लौरे का माह मार्च 23 का वेतन राजसात करने, शाखा खिड़किया के शाखा प्रबंधक श्री राजेन्द्र शमा माह मार्च 23 का वेतन राजसात करने, शाखा सेमरीहरचंद के शाखा प्रबंधक श्री रामकुमार दुबे माह मार्च 23 का वेतन राजसात करने तथा धारा 85 के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही नहीं किये जाने प्रभारी पर्यवेक्षक मानसिंह अहिरवार का माह मार्च 2023 का वेतन राजसात करने, ब्रजमोहन चौरे, प्रभारी पर्यवेक्षक, एक माह का वेतन राजसात करने के निर्देश दिये गये । साथ ही शेष शाखाओं के पर्यवेक्षक को धारा 85 के लंबित प्रकरणों का 30 जून, 2023 तक निराकृत करने के निर्देश दिये गये। बैठक में उप आयुक्त सहकारिता जिला नर्मदापुरम/ हरदा को ऋण वसूली में लापरवाही बरतने वाले संस्था के कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर आगामी बैठक में की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये गये। बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा भी बैंक के महत्वपूर्ण कार्यो की समीक्षा कर समयावधि में कार्य पूर्ण करने एवं दिये गये वसूली एवं अमानत लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश दिये गये ।