सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। लायंस क्लब नर्मदापुरम एवं लायंस क्लब नर्मदापुरम आयुष द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 469 मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया एवं 140 मरीजों के को निशुल्क चश्मो एवं 58 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए चिंहित किया गया सेठा कैंसर हॉस्पिटल के संचालक एमजेऐफ लाॅ. डॉ. अतुल सेठा द्वारा बताया गया कि यह कैंप लायंस क्लब के सदस्य के सहयोग से लगाया गया है जिसमें उन्हीं के द्वारा के नि:शुल्क ऑपरेशन करवाए जाएंगे। मुन्ना लाल जी जैन विशेष सहयोग रहा। लाॅ. डॉ. अक्षय हर्ने ने बताया कि आंखों को लेकर विशेष सावधानियां रखनी चाहिए आंख शरीर का बहुत नाजुक भाग आंख है तो जहान है। कैंप में मुख्य रूप से लायंस क्लब नर्मदापुरम अध्यक्ष डॉक्टर जेपी मालवीय आयुष के अध्यक्ष अंबर सेठा एम.जे.एफ. ला. डी.एस. डांगी एमजेएफ ला. केएस राजपूत एम.जे.एफ. ला. शहीद खान लाइन आदिल फ़ाज़ली लायन दीपेश दुबे लायन पंकज वैद्य लायन पवन शुक्ला लायन देवेंद्र वर्मा लाॅ. कामेश लाॅ. अमोल जैन लाॅ. गिरधारी यादव लाॅ. रामकुमार गुबरेले लाॅ. शैलेंद्र नेमा उपस्थित रहे। क्लब द्वारा कैंप के समापन के द्वारा डॉ. अक्षय हर्णे एवं ऑप्टोमेट्रिस्ट आदित्य सेठा एवं सभी हॉस्पिटल स्टाफ का स्वागत किया गया जिससे कि वह आगे भी इसी तरह निष्काम भाव से आयोजन में सम्मिलित होते रहे।