सीमा कैथवास की रिपोर्ट
दस्तावेजों के बारे में लाड़ली बहनों को समझा रहीं है सारिका
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सुन लो भाभी , सुन लो बहना : सारिका घारू
नर्मदापुरम। महिलाओं के बीच इन दिनों एक हजार रूपये प्रतिमाह प्राप्त करने वाली लाड़ली बहना योजना की चर्चा है। इसकी पात्रता की शर्तो के बारें में कुछ भ्रांतियों भी हैं। इस कारण महिलाएं परेशान न हों तथा इस योजना के बारे में महिलाओं को सही जानकारी देने नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू द्वारा जागरूकता गतिविधियां की जा रही है। सारिका ने इसमें बताया कि इसका लाभ लेने के लिये महिला का आधार लिंक्ड तथा डी बी टी सुविधा वाला बैंक खाता होना चाहिये। उसके समग्र तथा आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग एक समान होना चाहिये। कोई कमी होने पर प्रशासन तथा आंगनवाड़़ी कार्यकर्ता आपकी मदद करेंगे। ढ़ाई लाख तक परिवार की वार्षिक आय वाली पात्र महिलाओं को आय स्वघोषित करना होगा। अलग से
– मूलनिवासी या आयप्रमाण पत्र नहीं बनवाना है —
सारिका ने बताया कि कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ श्री एस एस रावत के मार्गदर्शन में वे जागरूकता गतिविधियां कर रहीं हैं। इनका उद्देश्य प्रशासन द्वारा 25 मार्च से लगाये जा रहे आवेदन शिविर के पहले महिलाओं को आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के लिये प्रेरित करना है।