रिपोर्टर – राकेश यादव
पीड़ितों को न्याय व संरक्षण दिलाने को लेकर देवरी के कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
देवरी कलां।। देवरी नगर के सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिन मंगलवार को कांग्रेस विधायक हर्ष यादव के मार्गदर्शन में एवं कांग्रेस पार्षद त्रिवेंद्र जाट के नेतृत्व में सागर जिले में कांग्रेस नेता के परिजनों के ऊपर सत्तारूढ़ दल के इशारे पर झूठे प्रकरण दर्ज कराने की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही व पीड़ितों को न्याय व संरक्षण दिलाने को लेकर देवरी के कांग्रेसियों ने एसडीएम परिसर पहुंचकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा जिसमें बताया गया कि सुरेन्द्र चौधरी जी पूर्व मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी जो सागर जिलें सहित प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का लगातार विरोध करते रहे हैं इसी क्रम में दिनांक 22 जनवरी 2023 को सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मकरोनिया कोरेगांव निवासी स्वर्गीय जग्गू उर्फ जगदीश यादव की पुलिस चौकी मकरोनिया जिला सागर के सामने
भाजपा विधायक व सांसद सागर के प्रतिनिधि व भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने अन्य लोगों के साथ मिलकर गाड़ी से रौंदकर हत्या कर आज दिनांक तक फरार है उक्त फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व किसानों एवं आम जनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं को लेकर दिनांक 14 फरवरी 2023 को ब्लॉक कांग्रेश एवं यादव समाज के संयुक्त तत्वाधान में सागर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था।यह कि स्व.जग्गू उर्फ जगदीश यादव हत्याकाण्ड के फरार आरोपियों को न पकड़ पाने की अक्षमता छुपाने और हत्याकाण्ड के पीड़ितों तथा किसानों व आमजनों को न्याय दिलाने के लिए उठ रही आवाजों को दबाने की गरज से भाजपा के इशारे पर बृजेश त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सागर, अरुण श्रीवास्तव सहायक ग्रेड तीन महिला एवं बाल विकास परियोजना ग्रामीण दो, अमीत जैन तारण सहायक अभियोजन अधिकारी सागर,महेन्द्र सिंह जगेत प्रभारी पुलिस थाना मकरोनिया जिला सागर ने पुरानी झूठी शिकायत को आधार बनाकर द्वेष पूर्ण तरीके से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के छोटे भाई विजय चौधरी जो कि बाल भवन महिला एवं बाल विकास विभाग सागर में पदस्थ है और शासकीय कर्मचारी हैं उनके ऊपर दिनांक 15 फरवरी 2013 को धारा 353 का शासकीय कार्य मे बाधा डालने का झूठा प्रकरण पुलिस थाना मकरोनिया जिला सागर में दर्ज कराकर गिरफ्तार कराया गया तथा जमानती अपराध होने तथा माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के बावजूद भी थाने से जमानत नहीं दी गई साथ ही जिला न्यायालय में भी जमानत अर्जी पर भी विशेष रूप से आपत्ति लगाकर जमानत करा कर जेल भिजवाया गया हैं। इसके साथ ही सुरेन्द्र चौधरी के परिवार के अन्य सदस्यों व साथियों को भी किसी भी झूठे मामलों में फसाने की योजना बनाई गई है। यह कि मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक एफ.7-35/97/आ.प्र/एक भोपाल दिनांक 12/11/97 को मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के हस्ताक्षरित आदेश श्रीमान समस्त कलेक्टर एवं कमिश्नर को भेजा गया है तथा समय-समय पर दिशा निर्देश दिए हैं जिसमें स्पष्ट रूप से अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के पूर्व उक्त आदेशों का पालन करने के निर्देश हैं उक्त आदेश की कापी एफ.आई.आर कर्ताओ को दिखाने के बावजूद भी उन्होंने अनसुनी व अनदेखी की है साथ ही युक्तियुक्त सुनवाई के अवसर दिए बिना एकतरफा मनमानी कार्यवाही की है जो अपराध की श्रेणी में आता हैं।अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार द्वेषवश दर्ज किये गये झूठे प्रकरण में की निष्पक्ष जांच कर प्रकरण में खात्मा एवं प्रताड़ित करने वालों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ पीड़ितों को न्याय व संरक्षण प्रदान करने की कृपा करें। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।
वाईट — गौरव पांडे कांग्रेसी नेता
वाईट –त्रिवेंद्र जाट कांग्रेस पार्षद