आज दिनांक को अनुविभाग ढीमरखेड़ा में पटवारी संघ द्वारा जिला कटनी की तहसील बहोरीबंद में सी एम हेल्पलाइन के संबंध में बिना पटवारी का पक्ष सुने एकपक्षीय कार्यवाही कर पटवारी आकांक्षा शुक्ला को निलंबित करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया । संलग्न ज्ञापन अनुसार निराकरण हेतु मध्यप्रदेश पटवारी संघ, जिला कटनी दिनांक 15/03/2023 तक आदेश की प्रतीक्षा में आशान्वित रहेगा।
मांगे पूरी न होने की स्थिति में मध्यप्रदेश पटवारी संघ कटनी दिनांक 16/03/2023 एवं दिनांक 17/03/2023 को प्रांतीय मार्गदर्शन तथा जिले के पटवारियों सहित मध्यप्रदेश पटवारी संघ, जिला कटनी के समस्त पटवारी सामूहिक अवकाश में रह कर विरोध दर्ज करवाते हुए महोदय से उक्त बिंदुओ पर निर्णय हेतु आशान्वित रहेंगे।
उसके बाद भी कोई निर्णय नहीं आने की स्थिति में दिनांक 20/03/2023 दिन सोमवार से श्रीमती आकांक्षा शुक्ला पटवारी के बहाली होने एवम पूर्व में दिए गए ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं के निराकरण होने तक समस्त पटवारी उक्त दिनाक तक मांग पूरी न होने की स्थिति में बस्ता रख कर सम्पूर्ण जिला अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल में जाने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी ।
इस मौके पर तहसील अध्यक्ष अशोक बागरी ,सचिव नीरज झरिया , महेंद्र थूल, सुधीर कुलस्ते , रामसुजन दाहिया, महेंद्र त्रिपाठी, अमित पटेल, निरंजन पटेल , देवलाल पटेल , लममू सिंह , हरि प्रसाद यादव , अनिल सोनी , दिलराज सिंह मार्को , अनीश एक्का , उमेश निखारे , अनिल गौटिया , सुशील परस्ते , राहुल चौरसिया ,आनंद डेहरिया , रामनाथ बुनकर , विष्णु दीवान , मृगेंद्र शुक्ला , मनिसा पासी , मानसी चौरसिया , सुशीला कुलस्ते , निहारिका पांडे , विवेक पांडे , महेंद्र कुमार बर्मन एवम तहसील ढीमरखेड़ा के समस्त पटवारी साथी उपस्थित रहे
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी