सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले मे रंगों का पर्व होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया जाए। नागरिक हर्षोल्लास के साथ रंगो का त्योहार मनाए और कोई विवाद शहर में न हो, शांति प्रिय ढंग से मनाए , जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह स्वयं एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के साथ एसडीओपी पराग सैनी, सिटी कोतवाली टीआई विक्रम रजक, आरआई अजय दुबे, ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा , ट्रैफिक थाना प्रभारी उमाशंकर यादव, देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे, निरीक्षक हेमंत श्रीवास्तव, निरीक्षक राजकुमार मांझी सहित पूरी पुलिस टीम के साथ शहर भ्रमण पर निकले हुए हैं। मुख्यालय के चौराहे पर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है । फ्लैग मार्च शहर के सतरास्ते से होकर बालागंज, फूटा कुआं , कब्रिस्तान, ईदगाह से वापस शहर के संवेदनशील क्षेत्रों का मार्च किया । इस दौरान एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति सहित शहर के चयनित बदमाशों की भी पुलिस द्वारा
सर्चिंग की जा रही है। और इस वक्त इंदिरा चौक इंदिरा चौराहा , चौक , चौराहे पर एसपी सर , एडिशनल एसपी, डीएसपी ट्रैफिक , पुलिस बल सभी अपने अपने टीम के साथ इस चौराहे पर उपस्थित हैं । और यहां पर पुलिस की लगी हुई चौपाल शहर में चर्चा का विषय बन गई है की पहली बार कोई एसपी आए हैं जिन्होंने इंदिरा चौक चौराहे पर अपनी आमद दर्ज कराई है। होली के पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की मुस्तैदी से लोगों में खासा हर्ष का माहौल दिखाई दे रहा है। शहर में होली के त्यौहार पर जो जन चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अवसर भाजपा नेता पीयूष शर्मा सहित डॉक्टर अतुल सेठा की भी पुलिस प्रशासन के साथ शहर की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए पुलिस प्रशासन की चौपाल में उपस्थित रहे।