कटनी( 07 मार्च )-कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल से कानून की पढ़ाई कर रहे एक दिव्यांग छात्र के अध्ययन की राह और आसान हो गई है। कलेक्टर के प्रयास से उक्त दिव्यांग छात्र को किताब में लिखे शब्दों को स्कैन कर आवाज में परिवर्तित करने वाली एक हाईटेक डिवाइस कीवो दिव्यांगों के लिए कार्य करने वाली संस्था साइट सेवर्स द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद के हाथों प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा लगातार रेडक्रॉस के माध्यम से छात्र को अध्ययन के लिए सुविधाएं दिलाई जा रही थी।
देखते ही बनती थी छात्र की खुशी
सागर विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई कर रहे कटनी जिला निवासी प्रदीप पिता प्रीतम रजक ने विगत दिवस कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद से मुलाकात कर अध्ययन के लिए सहायता मांगते हुए बताया था कि कानून की किताबों को पढ़ने के लिए ब्रेल लिपि में बहुत समय लगता है, इसके लिए उन्हें कुछ हाईटेक सुविधा उपलब्ध करा दी जाए। जिसपर कलेक्टर श्री प्रसाद ने उसे जल्द सहायता का आश्वासन दिया था।
कलेक्टर ने देखा डेमो
इसी क्रम में मंगलवार को साइट सेवर्स के जिला कार्यक्रम समन्वयक मोहित पहलवान और रोजगार समव्यक प्रदीप मिश्रा ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर अवि प्रसाद को हाईटेक डिवाइस कीवो का लाइव डेमो दिया। हितग्राही छात्र प्रदीप रजक इस लाइव डेमो में शामिल हुआ। जिसके बाद कलेक्टर श्री प्रसाद ने ये डिवाइस छात्र प्रदीप को दी। जिसे पाकर छात्र काफी खुश हुआ और उसने कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना दी।
हल होंगी छात्र की कई समस्याएं
उल्लेखनीय है कि छात्र प्रदीप को अध्ययन के लिए ब्रेल लिपि और दूसरे छात्रों के नोट्स पर अब तक निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन अब कीवो डिवाइस का उपयोग करने से प्रदीप का अध्ययन करने का समय भी बचेगा और कानून की किताबों को वो आसानी से इस डिवाइस के माध्यम से समझ सकेगा। यह भी उल्लेखनीय है कि इस डिवाइस में किसी भी भाषा में ट्रांसलेशन की सुविधा भी है।