कटनी( 07 मार्च )- ग्रीष्म ऋतु में संभावित जलसंकट को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर द्वारा पहल करते हुए टनल निर्माण कार्य में निकल रहे अनावश्यक पानी को कटनी नदी में प्रवाहित करने कार्य कराया जा रहा है। जिससे गर्मी में भी कटनी नदी का जलस्तर बना रहेगा और नदी से कटनी नगर में अनवरत पेय जल सप्लाई हो सकेगी।
किया स्थल निरीक्षण
मंगलवार को कलेक्टर अवि प्रसाद ने विधायक संदीप जायसवाल और महापौर प्रीति सूरी के साथ खिरहनी ग्राम पहुंच कर टनल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने टनल निर्माण कार्य में खुदाई से निकल रहे अनावश्यक पानी को पाइप के माध्यम से कटनी नदी में गिराए जाने किए जा रहे कार्य का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सत्येंद धाकरे, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
10 दिन में नदी तक पहुंच जाएगा पानी
टनल निर्माण कार्य में बोरिंग से निकल रहे पानी को पाइपों के माध्यम से ऊपर से डायवर्ट कर कटनी नदी में गिराने का कार्य 10 दिन में पूरा होने की संभावना है। जिसके बाद कटनी नदी में ये पानी पहुंच जायेगा और गर्मी में लोगों को भीषण जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ग्राम इमलिया की खदान से बुझेगी शहर की जनता की प्यास
नगर निगम कटनी क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु में संभावित भीषण जल संकट के निदान के लिए किए जा रहे प्रयासों के तारतम्य में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार की गई है। जिसे अमलीजामा पहनाने युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर अवि प्रसाद ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गत 18 जनवरी को जनप्रतिनिधियों की एक बैठक में नगर निगम कटनी क्षेत्र में भीषण जल संकट से निपटने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा कर सहमति बनी थी। जिसमें नगर से लगे ग्राम इमलिया की खदान में मौजूद पर्याप्त पानी को पाइपों के माध्यम से फिल्टर प्लांट निर्माण कर वहां से पानी को शुद्ध कर शहर में सप्लाई करने पर विचार विमर्श कर कार्ययोजना तैयार की गई। जिसकी अनुमानित लागत राशि 3.50 करोड़ रुपए तय की गई। जिसमें 50 लाख रुपए विधायक संदीप जायसवाल द्वारा विधायक निधि से देने की घोषणा की। शेष राशि की 3 करोड़ रूपए का अनुदान उपलब्ध कराने कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवम् आवास विभाग को 28 फरवरी को प्रेषित किया था। जिसके तारतम्य में प्रमुख सचिव म. प्र. शासन नगरीय विकास एवम् आवास विभाग द्वारा प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी भोपाल को पाइप लाइन बिछाने के लिए एजेंसी अनुबंधित करने सहित विभागीय स्वीकृति प्रदान करने पत्र लिखा है।